मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने ली फसल खरीदी केंद्रों की समीक्षा बैठक, दिए जरूरी निर्देश - पूर्व मंत्री रामपाल सिंह

कोरोना वायरस के कहर के चलते रायसेन जिला रेड जोन में आ चुका है. लिहाजा सिलवानी से बीजेपी विधायक रामपाल सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक में फसल खरीदी केंद्रों की समीक्षा की गई. पढ़िए पूरी खबर...

took-review-meeting-of-crop-purchase-centers
फसल खरीदी केंद्रों की समीक्षा बैठक

By

Published : Apr 22, 2020, 11:55 PM IST

रायसेन। शहर के गेस्टहाउस में सिलवानी विधायक एवं पूर्व लोक निर्माण मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह ने जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक ली. बैठक में फसल खरीदी केंद्रों की समीक्षा की गई. इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने सिलवानी विधानसभा क्षेत्र में खरीदी केंद्रों पर हो रहे कामों से विधायक रामपाल सिंह को अवगत कराया.

अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा दी गई जानकारी के बाद उसमें सुधार के लिए विधायक रामपाल सिंह ने निर्देश दिए. साथ ही सिलवानी नगर में सीएमओ को साफ-सफाई एवं नगर में सेनिटाइज करने के निर्देश भी जारी किए गए.

खरीदी केंद्र में कुछ गांव परिवर्तन हो जाने के कारण एसडीएम को निर्देशित किया गया कि वह खरीदी केंद्र के लोगों को बुलाकर मीटिंग कर इस व्यवस्था को दुरुस्त करें. वहीं जनपद सीईओ को भी निर्देशित किया गया कि वह भी पंचायतों में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से देखें एवं इसकी जांच करें. सिलवानी नगर के लिए सिलवानी एसडीओपी, थाना प्रभारी, एसडीम को भी निर्देशित किया गया कि सिलवानी में व्यवस्थाओं को और दुरूस्त करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details