रायसेन। भाजपा युवा मोर्चा की पहल पर सेल्फी विद मास्क के तहत पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक रामपाल सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से वीडियो कॉल पर सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की. बीजेपी के पदाधिकारियों से उन्होंने मास्क और सेनिटाइजर वितरण के संबंध में चर्चा की.
'सेल्फी विद मास्क' के तहत पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों से किया संवाद, मास्क लगाने की अपील - Silvani MLA
बुधवार को 'सेल्फी विद मास्क' के तहत पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने कोरोना को लेकर ग्रामीणों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.
वीडियो कॉलिंग के जरिए पूर्व लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि विश्वभर में फैली कोरोना महामारी के विरुद्ध युवा मोर्चा की ये पहल सराहनीय है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क जरूर लगाएं.
पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने बेगमगंज तहसील के सुल्तानगंज, बिछुआ जागीर, रतनहारी, शाहपुर, उमरहरी, बम्होरी टीटोर, खमरिया, पडरिया राजाधार, मवई, घाना कला, सुनवाहा, जमुनिया, पिपलिया बिचोली, टेकापार, मोईया, मरखेड़ा गुलाब, पदरभटा के लोगों से कोरोना को लेकर बात की.