रायसेन। कोरोना वायरस को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की जा रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन - Congress workers of Raisen
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं ने कृषि उपज मंडी में किसानों से बात करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दद्दा जी की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जबलपुर जा रहे थे. इस दौरान वे रायसेन जिले की उदयपुरा कृषि उपज मंडी में रूके जहां उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उदयपुरा कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता पास-पास खड़े नजर आए. इस दौरान किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया.