मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम के स्वागत को तैयार भाजपाई, पूर्व मंत्री ने कहा- कांग्रेस सरकार कब गिर जाये भरोसा नहीं - कमलनाथ

पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कमलनाथ सरकार पर बयानबाजी करते हुए कहा कि उन्होने किसानों के साथ छल किया है.

पूर्व मंत्री रामपाल सिंह

By

Published : Feb 12, 2019, 11:43 PM IST


रायसेन। पीएम मोदी के आगमन को लेकर सभी कार्यकर्ता एकजुट हो गए हैं. पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए वरदान थी. कांग्रेस सरकार तो कर्ज माफी के झूठे वादे लेकर आई है. लिहाजा, कांग्रेस सरकार कब गिर जाये, भरोसा नहीं है.

पूर्व मंत्री रामपाल सिंह

जिले के उदयपुरा में बीजेपी कार्यकर्ता और पूर्व विधायक एवं वर्तमान मंत्रियों की मंडल बैठक हुई. जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता और किसान शामिल हुए. पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री व सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने कहा कि सभी कार्यकर्ता कमर कस लें. एड़ी-चोटी का जोर लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः सत्ता में लाना है. मध्यप्रदेश में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने लोगों और कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि सभी लोग इटारसी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में पहुंचे और उसे सफल बनाएं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद नहीं समझ पा रही है कि कितने दिन जुगाड़ की सरकार चलेगी. किसानों को धोखा देकर किसान कर्ज माफी नाम से कांग्रेस सत्ता में आई है, लेकिन किसान आज भी परेशान है. वहीं, कांग्रेस कई महत्वाकांक्षी योजनाएं बंद करना चाहती थी, लेकिन शिवराज सिंह ने उन्हें बंद नहीं करने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details