रायसेन: वन विभाग ने पकड़ा 50 हजार की अवैध लकड़ी से भरा लोडिंग वाहन - Raisen news update
वन विभाग ने लोडिंग वाहन सहित अवैध लकड़ी को पकड़ा है. साथ ही विभाग ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
रायसेन। वन विभाग ने एक लोडिंग वाहन सहित अवैध सागौन लकड़ी को पकड़ा है. साथ ही विभाग ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी रायसेन और दो आरोपी होशंगाबाद जिले के हैं. जानकारी के मुताबिक वन परीक्षेत्र जेथरी अंतर्गत प्रतापगढ़ में मुखबिर की सूचना पर अवैध परिवहन करते हुए पिकअप और सागौन की इमारती लकड़ी भरकर ले जा रहे थे. बताया जा रहा है कि जब्त की गई लकड़ी की कीमत लगभग 50 हजार रुपये है. आरोपियों पर अवैध परिवहन सहित तमाम धाराओं में अपराध दर्ज किए गए हैं.