मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन: अच्छी बारिश के लिए रचाया गया मेढक-मेढकी का विवाह - मेढ़क मेढ़की की शादी

रायसेन के मोगियापुरा में आदिवासी समाज के लोगों ने अच्छी बारिश के लिए इंद्रदेव को प्रसन्न करने की कोशिश की. इसके लिए लोगों ने मेढक और मेढकी का विवाह रचाकर भंडारे का आयोजन किया.

मेढक-मेढकी की शादी

By

Published : Jul 21, 2019, 1:17 PM IST

रायसेन जिले के मोगियापुरा के आदिवासियों ने रूठे हुए इंद्रदेव को मनाने की अनूठी कोशिश की. इसके लिए यहां के लोगों ने मेढक और मेढकी की शादी का आयोजन किया. इतना ही नहीं आदिवासियों ने मेढक और मेढकी की शादी के बाद भंडारा कर लोगों को भोजन भी कराया.

मेढक-मेढकी की शादी

आदिवासियों का मानना है कि इस टोटके से रुठे हुए इंद्रदेव अच्छी बारिश करते हैं. मोगिया आदिवासी समाज के लोग मेढक और मेढकी को नीम की छोटी-छोटी टहनियों में बांधकर ''मेढ़क रानी पानी दो, पानी की बरसाती दो" के नारे लगाते हुए अपने समाज के लोगों के घर जाकर खाना-पीने का सामान भंडारे के लिए इकट्ठा करते हैं.





ABOUT THE AUTHOR

...view details