रायसेन। प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. जिसे ट्वीट कर एमपी कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. फोटो में साफ दिख रहा है कि, बीजेपी के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी को स्टील की थाली में खाना दिया गया, जबकि पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी पत्तल पर खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं.
पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी को पत्तल में दिया खाना, कांग्रेस ने साधा निशाना - ashutosh tiwari
पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें उन्हें पत्तल पर खाना दिया गया है. इसे लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर निशाना साधा है.
![पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी को पत्तल में दिया खाना, कांग्रेस ने साधा निशाना Food given to former minister Prabhuram Chaudhary in a leaf plate in raisen](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7761639-564-7761639-1593068066452.jpg)
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए घटना को शर्मसार करे देने वाला बताया है. ट्वीट में लिखा कि, अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले पूर्व मंत्री प्रभुराम चौधरी को भाजपा के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी के साथ जब खाना परोसा गया, तो प्रभुराम चौधरी के लिये डिस्पोजेबल का उपयोग कर अपमानित किया गया है. फोटो वायरल होने पर कांग्रेसियों का कहना है कि, 'प्रभुराम चौधरी दगाबाज हैं. कांग्रेस को धोखा देकर बीजेपी में गए, प्रभुराम चौधरी सहित कई एससी- एसटी नेताओं का सम्मान नहीं हो रहा है'.
दरअसल जो फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, 18 जून की बतायी जा रही है. फोटो पूर्व मंत्री और सिलवानी विधायक रामपाल सिह के भोपाल निवास का बताया जा रहा है. बता दें कि 18 जून को नर्मदापुरम संभाग के सभी विधायकों का मिलन और भोजन कार्यक्रम रखा था.