रायसेन। जिले के बेगमगंज में खाद्य विभाग की टीम ने किराने की दुकानों पर छापा मारा. इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. दरअसल सरकार के सख्त निर्देश पर जिले के खाद्य अधिकारियों ने बेगमगंज की खाद्य विक्रय दुकानों पर छापामार कार्रवाई की, जिससे शहर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया.
खाद्य विभाग की छापेमार कार्रवाई, खाद्य सामग्री के लिए सेंपल
रायसेन के बेगमगंज में खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की. खाद्य अधिकारी कुदसिया खान ने बताया कि सरकार के सख्त निर्देश के बाद दुकानों की खाद्य सामग्री की जांच की जा रही है. दुकानों से तेल सहित अन्य सामग्रियों के सेंपल लिए गए. इस दौरान दुकानदारों में भय का माहौल बना रहा.
कार्रवाई के डर से कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं और कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भागते नजर आए. खाद्य विभाग अधिकारी कुदसिया खान ने बताया कि बेगमगंज में किराना दुकानों की खाद्य सामग्रियों की जांच की जा रही है. संदीप किराना स्टोर से जांच के दौरान सरसों का तेल व अन्य खाद्य सामग्री के सेंपल लिए गए हैं.
वहीं श्रृंगार जनरल स्टोर से सामग्री की जांच करते हुए मसालों के सेंपल लिए हैं. इन सेंपलों को जांच के लिए भेजा जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. कुदसिया खान ने कहा कि शासन के सख्त निर्देश के बाद हर दुकान पर पहुंचकर खाद्य सामग्री की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद फिर से जांच की जाएगी.