रायसेन।बरेली अनुविभाग के अन्तर्गत देवरी पुलिस ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पांच महीने पहले आरोपी 22 वर्षीय आरोपी दशरथ आदिवासी ने पीड़िता का अपहरण किया था. जिसकी शिकायत लड़की के परिजनों ने देवरी थाने में की थी.
पांच महीने बाद नाबालिग के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार - raisen news
नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.
देवरी थाना प्रभारी विमलेश राय ने कुछ ही समय पहले पद्मभार ग्रहण किया. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार को अनघोरा रोड के पास खेत से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी से लड़की को बरामद कर लिया. पुलिस ने आरोपी पर धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि आरोपी ने पीड़िता से मंदिर में शादी कर ली है, लेकिन पुलिस लड़की नाबालिग होने के कारण पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें साल 2020 में रायसेन पुलिस ने मुस्कुान अभियान के तहत 52 गुमशुदा बालक बालिका को तलाश की थी. वहीं अभी भी जिले में 43 लड़कियां गायब हैं जिनकी तलाश की जा रही है.