मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेंदूपत्ते से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग, सभी बोरे जलकर हुए खाक - लापरवाह ठेकेदार

रायसेन के देवरी गांव के बरखदा से ट्रैक्टर-ट्रॉली में लाए जा रहे तेंदूपत्ते के बोरों में अज्ञात कारणों के चलते आग गई. वाहन में रखे तेंदूपत्ते के 50 से ज्यादा बोरे जल गए.

raisen

By

Published : Jun 5, 2019, 9:40 AM IST

रायसेन। जिले के देवरी गांव के बरखदा से ट्रैक्टर-ट्रॉली में लाए जा रहे तेंदूपत्ता के बोरों में आग गई. आग इतनी भीषण थी कि ट्रॉली में रखे तेंदूपत्ता के 50 से ज्यादा बोरे जलकर खाक हो गए. जब आग की खबर आसपास के ग्रामीणों को लगी, तो उन्होंने फौरन इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. जब फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, तब तक वाहन सहित तेंदूपत्ता के बोरे जलकर खाक हो चुके थे.

तेंदूपत्ते से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग

रेंजर एन आर इबने ने बताया कि चालक देवरी गांव से तेंदूपत्ता से भरे बोरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ला रहा था. ट्रैक्टर-ट्रॉली में आग कैसे लगी, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. जिसकी जांच की कराई जा रही है. रेंजर ने बताया कि मुझे इस मामले की सूचना ठेकेदार ने नहीं दी है और जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई भी ठेकेदार को ही करनी होगी.

  • तेंदूपत्ता से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आग
  • आग लगने की वजह का खुलासा नहीं
  • फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details