मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी भरने के दौरान नदी में बहा नाबालिग, सर्च ऑपरेशन में जुटी पुलिस - Raisen

रायसेन जिले के रमारिया गांव की रीछन नदी में पानी भरने गया नाबालिग पुल पर पानी होने की वजह से साइकिल सहित नदी में बह गया. पुलिस और गोताखोरों की टीम बालक को ढूंढने में लगी है पर बच्चे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.

नदी में बहे बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस

By

Published : Sep 22, 2019, 8:35 PM IST

रायसेन। जिले से सात किलोमीटर दूर रमासिया गांव की रीछन नदी के पुल पर पानी भरने आए नाबालिक राजा बैरागी साइकल के अनियंत्रित होने के कारण पानी में बह गया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने डायल 100 को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से नाबालिग की तलाश की पर अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला.

नदी में बहे बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे की उम्र लगभग 15 साल है. वह सुबह घर से पानी भरने निकला था और साइकिल सहित अनियंत्रित होकर पानी में बह गया. थाना प्रभारी जगदीश सिद्धू ने बताया कि लड़के के पानी में गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद से पुलिस, होमगार्ड और ग्रामीणों की मदद से पानी में तलाश की जा रही है.

वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिया इतनी नीची है कि बारिश में पानी पुलिया के ऊपर आ जाता है, जिससे परेशानी होती है, प्रशासन इसके लिए कुछ भी नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details