मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन में भीषण सड़क हादसा: टाटा मैजिक और आयशर ट्रक की सीधी भिड़ंत, 5 लोगों की मौके पर मौत - टाटा मैजिक और आयशर ट्रक की सीधी भिड़ंत

रायसेन में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि घायलों को भोपाल रेफर किया गया है. हादसा तेज रफ्तार के कारण होना बताया जा रहा है. जिसमें टाटा मैजिक और आयशर ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हुई.

five people died on spot Raisen accident
रायसेन सड़क हादसा 5 लोगों की मौत

By

Published : May 5, 2022, 10:16 AM IST

रायसेन: भोपाल रोड़ पर उमरावगंज थाने के खरवई चौकी के पास टेडिया पुल के पास एक टाटा मैजिक और आयशर ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई. आमने सामने की इस टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर घायल हैं. मृतकों में एक 14 साल की बच्ची भी शामिल है, सभी 5 घायलों को भोपाल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. हादसे की वजह तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है.

टाटा मैजिक और आयशर ट्रक की सीधी भिड़ंत

छिंदवाड़ा : बकरी चराने गये 4 मासूमों की डैम के कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत, मरने वालों में दो सगी बहनें

हादसे में पांच की मौके पर मौत: भीषण सड़क हादसे में टाटा मैजिक में सवार सभी चारों की मौत हुई है. साथ ही आयशर ट्रक में सवार एक बच्ची की भी मौत हुई है. टाटा मैजिक फॉल सीलिंग का सामान भरकर उदयपुरा जा रहा था और आयशर ट्रक गैरतगंज से भोपाल जा रहा था. ट्रक में 8 लोग रायसेन से लिफ्ट लेकर बैठे थे, जिनमें 14 साल की बच्ची भी थी. घटना देर रात लगभग 1 बजे की बताई जा रही है, मौके पर पहुंची पुलिस और तहसीलदार अजय पटेल ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये रायसेन जिला अस्पताल भेजा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, साक्ष्यों और चश्मदीदों के बयान पुलिस द्वारा दर्ज किए जा रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details