रायसेन। जिले में यात्री बस और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक पर सवार पिता और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक मौके से
फरार हो गया. वहीं घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है.
बस-बाइक की जोरदार भिड़ंत, पिता-बेटी की मौत - सड़क हादसा
रायसेन जिले में बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक पर सवार पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसा
बरेली से बेगमगंज जा रही बस की बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बाइक बस के सामने वाले हिस्से में फंस गई थी.
टीआई आशीष चौधरी ने बताया कि मृतक रविंद्र कुमार अहिरवार और बच्ची बाइक से सिलवानी की तरफ जा रहे थे, जो दुर्घटना का शिकार हो गए. फिलहाल मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.