रायसेन। सिलवानी एसडीएम को किसानों ने ज्ञापन सौंपकर पशु मालिकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि वे आवारा पशुओं से परेशान हैं. मवेशी फसलों को नष्ट कर रहे हैं. किसानों ने मवेशी मालिकों की सूची सौंपी है और मांग की गई है कि मवेशी मालिकों पर सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे वे मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें.
आवारा पशुओं के आतंक से परेशान किसान, SDM से बोले- बचा लो सरकार - एसडीएम को ज्ञापन सौपा
आवारा मवेशियों से परेशान किसानों ने सिलवानी एसडीएम को ज्ञापन सौपा कर पशु मालिकों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
SDM को ज्ञापन देते किसान
एसडीएम संजय उपाध्याय ने बताया कि इस मामले में पहले भी नगर पंचायत सीएमओ और पंचायत सचिवों को आदेश जारी किया गया है. पर अब उन्हें सख्ती से इस समस्या से निपटने के लिए कहा जाएगा.