मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आवारा पशुओं के आतंक से परेशान किसान, SDM से बोले- बचा लो सरकार

आवारा मवेशियों से परेशान किसानों ने सिलवानी एसडीएम को ज्ञापन सौपा कर पशु मालिकों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

SDM को ज्ञापन देते किसान

By

Published : Aug 26, 2019, 9:12 PM IST

रायसेन। सिलवानी एसडीएम को किसानों ने ज्ञापन सौंपकर पशु मालिकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि वे आवारा पशुओं से परेशान हैं. मवेशी फसलों को नष्ट कर रहे हैं. किसानों ने मवेशी मालिकों की सूची सौंपी है और मांग की गई है कि मवेशी मालिकों पर सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे वे मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें.

पशुओं के आतंक से परेशान किसान
किसानों में कहा कि मवेशी मालिकों की लापरवाही के चलते उनकी फसल प्रभावित हो रही हैं. यदि वो मवेशियों को उनके मालिकों के घर लेकर जाते हैं तो वे झगड़ने लगते हैं और धमकियां देने लगते हैं.


एसडीएम संजय उपाध्याय ने बताया कि इस मामले में पहले भी नगर पंचायत सीएमओ और पंचायत सचिवों को आदेश जारी किया गया है. पर अब उन्हें सख्ती से इस समस्या से निपटने के लिए कहा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details