मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान संघ ने अपनी कई मांगो को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - National Farmers' Workers Federation gave memorandum

रायसेन जिले के सिलवानी में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने एसडीएम को 27 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है. इस दौरान उन्होंने नदी नालों पर बनाए गए स्टाप डेम निर्माण की जांच कराने, हाट बाजार के लिए स्थाई व्यवस्था किये जाने जैसे मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया है.

memorandum giving to sdm
एसडीएम को ज्ञापन देते हुए लोग

By

Published : Sep 2, 2020, 3:16 AM IST

रायसेन। सिलवानी में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को एक ज्ञानप सौंपा है, जिसमें चंदन पिपरिया और चिंगवाड़ा कलां गांव में 33/11 केवी उपकेंद्र बनाए जाने, नदी-नालों पर बने स्टाप डैम की जांच कराए जाने सहित अन्य मांगों को पूरा करने और समस्या के निराकरण किए जाने की अपील की है.

सिलवानी में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकरी और कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे. यहां पर एसडीएम को दिए 27 सूत्रीय मांग पत्र में उन्होंने बताया कि सिलवानी में प्रति बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार मुख्य मार्ग पर लगता है. हाट बाजार मुख्य मार्ग पर लगने से अकसर ही हादसे होते हैं और जाम भी लगता है. हाट बाजार के लिए अन्यत्र स्थाई व्यवस्था की जाए. नगर में फल-सब्जी मंडी के लिए अलग से जमीन की व्यवस्था की जाए.

इन लोगों की मांग है कि किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिले में समन्वय समिति बनाई जाए और समिति के अध्यक्ष कलेक्टर हों साथ ही तहसील स्तरीय समिति में तहसीलदार या एसडीएम अध्यक्ष रहें. समिति के होने वाली मीटिंग में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहें. मीटिंग में किसान प्रतिनिधियों को भी बुलाया जाए.

बीते साल हुई फसल नुकसान का मुआवजा मात्र 25 प्रतिशत किसानों को ही दिया गया है. शेष किसानों को मुआवजा राशी का भुगतान जल्द किया जाए. जिले के किसानों को साल 2018-2019 की बीमा की राशि का भुगतान नहीं हुआ है. वहीं एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने बताया ज्ञापन संबंधित विभाग के पास भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details