रायसेन। सिलवानी में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को एक ज्ञानप सौंपा है, जिसमें चंदन पिपरिया और चिंगवाड़ा कलां गांव में 33/11 केवी उपकेंद्र बनाए जाने, नदी-नालों पर बने स्टाप डैम की जांच कराए जाने सहित अन्य मांगों को पूरा करने और समस्या के निराकरण किए जाने की अपील की है.
सिलवानी में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के पदाधिकरी और कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे. यहां पर एसडीएम को दिए 27 सूत्रीय मांग पत्र में उन्होंने बताया कि सिलवानी में प्रति बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार मुख्य मार्ग पर लगता है. हाट बाजार मुख्य मार्ग पर लगने से अकसर ही हादसे होते हैं और जाम भी लगता है. हाट बाजार के लिए अन्यत्र स्थाई व्यवस्था की जाए. नगर में फल-सब्जी मंडी के लिए अलग से जमीन की व्यवस्था की जाए.