मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के आयोजन में किसानों ने निकाली क्रांति यात्रा - Dussehra ground

रायसेन जिले में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने जिस तरह से बरेली के पास छीद धाम से मोटर साइकिलों से क्रांति यात्रा निकाली उससे यही जाहिर हो रहा है कि किसान फिर एकजुट होकर अपनी पीड़ा मंचों के माध्यम से व्यक्त कर रहे हैं.

Farmers took out revolution journey
किसानों ने निकाली क्रांति यात्रा

By

Published : Jan 12, 2020, 6:17 PM IST

रायसेन। जिले में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने जिस तरह से बरेली के पास छीद धाम से मोटर साइकिलों से क्रांति यात्रा निकाली उससे यही जाहिर हो रहा है कि किसान फिर एकजुट होकर अपनी पीड़ा मंचों के माध्यम से व्यक्त कर रहे हैं. राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्रित हुए और क्रांति यात्रा निकाल बरेली के दशहरा मैदान में सभा की.

किसानों ने निकाली क्रांति यात्रा

नरसिंहपुर से चली क्रांति यात्रा रायसेन जिले के बरेली पहुंची. यहां पर मोटर साइकिल रैली के माध्यम से सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्रित हुए और छींद से बरेली पहुंचे. दशहरा मैदान में किसान नेताओं ने किसानों को संबोधित किया. वहीं राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के संस्थापक दर्शन सिंह ने केंद्र और राज्य की सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि 10 दिन में कर्ज माफी की बात कर किसानों के साथ छलावा किया. दर्शन सिंह ने सीधे तौर पर कहा सरकार दनादन वाली स्थितियां पैदा ना करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details