27 नवंबर को सिलवानी में किसान आंदोलन, खून से लिखा ज्ञापन सौंपने की भी तैयारी - silwali krishi upaj mandi
27 नवंबर को रायसेन की सिलवानी तहसील में कई बिंदुओं को लेकर किसान आंदोलन करने जा रहे हैं. साथ ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम खून से लिखा ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.
27 नवंबर को सिलवानी में किसान आंदोलन
रायसेन। जिले के सिलवानी तहसील में 27 नवंबर को युवा शक्ति संघर्ष समिति के बैनर तले कई बिंदुओं को लेकर किसान आंदोलन करने जा रहे हैं. समिति के महामंत्री कृष्णकांत आचार्य ने बताया कि कई सालों से किसान जमीन, खेती-बाड़ी में घाटा झेल रहे हैं. उन्हें शासन-प्रशासन की तरफ से कोई भी राहत नहीं मिल रही है. धान का सीजन चल रहा है, किसानों की लागत दोगनी हो गई है, लेकिन धान की कीमत कौड़ियों के भाव है. वहीं किसानों को बीमा राशि भी नहीं मिल रही.