मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीमा प्रीमियम सर्वे सूची से नाम हटाने पर किसानों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन - Farmers Insurance Premium

रायसेन जिले में तिजालपुर और मेढ़की की ग्राम पंचायतों के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने पटवारी सर्वे सूची में नाम जोड़ने को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया है. साथ ही फसलों के हुए नुकसान के मुआवजे की मांग भी की है.

Farmers gave memo to collector for insurance
किसानों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

By

Published : Sep 4, 2020, 6:06 PM IST

रायसेन। रायसेन जिले की तहसील के 2 ग्राम पंचायतों तिजालपुर और मेढ़की के ग्रामों में किसानों ने रायसेन कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पूर्व सरपंच के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. किसानों का आरोप है कि वर्ष 2018-19 हम किसान बीमा प्रीमियम दिया गया था, लेकिन इस बार पटवारी सर्वे सूची में हम पीड़ित किसानों को सर्वे से वंचित किया गया है.

किसानों का आरोप है कि मेढ़की और सरासर गलत और भेदभाव भी किया गया है. जिसमें हम सभी किसानों के नाम जोड़े जाएं, जिसमें तिजालपुर और मेढ़की ग्राम पंचायतों के किसानों के नाम नहीं है. यदि हम पीड़ित किसानों के नाम नहीं जुड़े तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे. वहीं किसानों ने अति वर्षा और बाढ़ से प्रभावित धान और सोयाबीन की फसलों की हुए नुकसान के मुआवजे की मांग भी की है. कलेक्टर ने सभी मामलों में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस मौके पर कलेक्टर ने प्रभावित फसल को अपने हाथ में लेकर देखा और जल्द से जल्द मुआवजे की बात कर किसानों को आश्वस्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details