मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश से भीगा हजारों क्विंटल गेहूं, किसान मायूस - Farmers crop wasted after rains

रायसेन जिले में रविवार को हुई अचानक बारिश के चलते एक ओर किसानों को जहां नुकसान हुआ है, वहीं मौसम में ठंडक भी हुई है. जिससे लोगों को तपन से राहत मिलेगी.

Rains worries the farmers face in raisen
बेमौसम बारिश से भीगा हजारों क्विंटल गेहूं

By

Published : May 10, 2020, 10:49 PM IST

रायसेन।जिले के सिलवानी में रविवार को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इस बारिश से एक ओर जहां गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं क्षेत्र के किसानों की फसलें खराब हो गई हैं. जिससे किसानों का लाखों का नुकसान होने की आशंका है. बिन मौसम हुई इस बारिश ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. बता दें कि किसानों के खलिहानों सहित खरीदी केंद्रों पर रखा हुआ हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया है, जिसके खराब होने की स्थिति में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.

दरअसल रविवार को अचानक सिलवानी क्षेत्र का मौसम बदल गया और गरज-चमक होने लगी. थोड़ी देऱ बाद तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. बेमौसम हुई इस बारिश ने क्षेत्र के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खीच दी है. बता दें कि कई किसानों की फसलें खलिहानों में पड़ी हुई है, जिनमें गेहूं और चना शामिल है.

रविवार को हुई बारिश के चलते क्षेत्र के चिचोली, पठा, धनगवा, बीकलपुर, प्रतापगढ़ सहित कई केंद्रों पर रखा गेहूं भीग गया. साथ ही खलिहानों में रखी हुई उपज भी खराब हो सकती है. जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. ग्रामीणों के मुताबिक अचानक आई बारिश के चलते खेतों में मवेशी के खाने के लिए रखा भूसा गीला हो गया है. हालांकि, बारिश से मौसम में ठंडक आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. सिलवानी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 1 घंटे तक रिमझिम बारिश हुई. बारिश के पहले तेज हवाओं का रुख रहा, हवाओं के बाद हुई बारिश ने भीषण गर्मी से लोगों को राहत पहुंचाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details