मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान का देशी जुगाड़, महज 300 रुपए में बना डाली खेतों में खाद डालने वाली मशीन - raisen news

रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज ब्लॉक के तमोट लंका टोला गांव में एक किसान ने महज 300 रुपए में खेतों में खाद डालने वाली मशीन बनाई है.

farmer-made-compost-sprinkler-machine-in-raisen
किसान विनोद कुशवाहा

By

Published : Jan 20, 2020, 11:56 PM IST

रायसेन। कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है. ये बात जिले के एक मध्यमवर्गीय किसान ने सही साबित कर दी है. अक्सर किसानों को साधनों की कमी के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन्हीं परेशानियों से जूझते हुए जिले के तमोट लंका टोला गांव के एक किसान विनोद कुशवाहा ने ऐसी मशीन बनाई है, जिससे कम लागत में खेतों में खाद का छिड़काव किया जा सकता है. इस मशीन की लागत महज 300 रुपए है.

किसान ने बताया कि फसलों में खाद डालने में काफी दिक्कत होती थी. झुक कर खाद डालना पड़ता था. जिससे कमर में दर्द भी होता था. साथ ही हाथ से खाद डालने में पत्तियों पर गिर जाता था और फसल की पत्तियां गल जाती थीं. इस मशीन के जरिए आसानी से फसलों में खाद डाला जा सकता है. खाद फसल के नीचे हिस्से में गिरता है. जिससे पत्तियों को नुकसान नही होता और खाद की भी बहुत बचत होती है.

किसान ने बनाई खेत में खाद डालने वाली मशीन

खाद डालने वाली इस देशी मशीन को देखते हुए आस-पास के क्षेत्र के किसान भी विनोद कुशवाहा से इस मशीन के बारे में जानकारी मांगते हैं और उनका कहना है कि वे भी जल्द ही फसलों में खाद डालने के लिए इस मशीन का उपयोग करेंगे. साथ ही कृषि विस्तार अधिकारी डीएस भदौरिया ने भी विनोद कुशवाहा की इस मशीन की तारीफ की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details