रायसेन। जिले में आज एक किसान ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि किसान वीरेंद्र सिंह यादव की भारी बारिश के चलते सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई. जिसके चलते किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किसान का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला.
सोयाबीन की फसल बर्बाद होने से दुखी किसान ने मौत को लगाया गले, फांसी लगाकर की खुदकुशी
रायसेन जिले के गांव तुलसीपुर में किसान ने आत्महत्या कर ली. किसान वीरेंद्र सिंह पर पहले ही दो लाख रुपये का कर्ज था और अब सोयाबीन की फसल बारिश के चलते पूरी चौपट हो गई.
फसल बर्बाद होने की वजह से किसान ने की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक, बेगमगंज के निकटवर्ती गांव तुलसीपुर में किसान वीरेंद्र सिंह पर पहले ही दो लाख रुपये का कर्ज था और अब सोयाबीन की फसल बारिश के चलते पूरी चौपट हो गई. इस तबाही का दंश किसान नहीं झेल पाया. जिसके चलते खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेजा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.