रायसेन। 'जिस दिन बीजेपी ने भोपाल सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित किया था उसी दिन दिग्विजय सिंह के खाते में भोपाल सीट आ गयी थी'. ये दावा रायसेन जिले की उदयपुरा विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रहे भगवान सिंह ने किया है. उन्होंने कहा कि वह प्रज्ञा ठाकुर को साध्वी नहीं मानते.
साध्वी प्रज्ञा पर कांग्रेस के पूर्व विधायक ने बोला हमला, कहा- उनके नाम का ऐलान होते ही दिग्विजय के खाते में आई सीट - भोपाल लोकसभा सीट
कांग्रेस के पूर्व विधायक भगवान सिंह ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल सीट की सियासी फिजा को बिगाड़ा है, जिसका नतीजा रहा है कि चुनाव आयोग द्वारा उन पर 72 घंटे का बेन लगा दिया.
पूर्व विधायक भगवान सिंह ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल सीट की सियासी फिजा को बिगाड़ा है, जिसका नतीजा रहा है कि चुनाव आयोग द्वारा उन पर 72 घंटे का बेन लगा दिया. पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को दूषित किया है.
कांग्रेस नेता भगवान सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के वक्त जो वचन दिये थे वह पूरे किये हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व की शिवराज सरकार ने जनता को कोई सुध नहीं ली थी. इसलिये इस बार मतदाता मौन है, क्योंकि वह पीएम मोदी का पांच साल का कार्यकाल देख चुका है.