सिलवानी। जिला प्रशासन के निर्देश पर जनपद पंचायत परिसर में कोविड -19 के चलते अन्य प्रदेशों से लौट कर आए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराए जाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
रायसेन: सिलवानी में लगाया गया रोजगार मेला, 71 युवाओं को मिली नौकरी - रायसेन कलेक्टर
जिला प्रशासन के निर्देश पर जनपद पंचायत परिसर में कोविड -19 के चलते अन्य प्रदेशों से लौटकर आए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराए जाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया.
सिलवानी में लगाया गया रोजगार मेला
जानकारी के अनुसार आयोजित किए गए रोजगार मेले में जिला पंचायत सीईओ, एमआरएलएम के जिला प्रबंधक मोहर सिंह भदौरिया, जिला व्यापार उद्योग केंद्र प्रबंधक एके दुबे, जिला रोजगार अधिकारी एवी खान, एसडीएम संघमित्रा बौद्व, सीईओ जनपद अशोक उइके सहित तमाम लोग उपस्थित रहे. आयोजित रोजगार मेले में 117 बेरोजगार युवकों के द्वारा पंजीयन कराया गया. मेले में शामिल हुए विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा 71 युवाओं को रोजगार के लिए चयनित किया गया है.