रायसेन। जिले के सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की दूसरी और तीसरी किश्त, डीए एरियर, द्वितीय और तृतीय क्रमोन्नति के एरियर का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है. जिसके चलते विभागीय अधिकारियों और बाबूओं की मनमानी के खिलाफ कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. तो वहीं कलेक्टर के आदेश का भी बाबू पालन नहीं कर रहे हैं.
रायसेन: बाबूओं की मनमानी के खिलाफ कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन - तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन
रायसेन जिले के सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन किया. दरअसल विभागीय अधिकारियों और बाबूओं द्वारा कर्मचारियों को सातवां वेतनमान और एरियर का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके चलते कर्मचारियों ने जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
मध्यप्रदेश सरकार ने सातवें वेतनमान की दूसरी और तीसरी किश्त, डीए एरियर, द्वितीय एवं तृतीय क्रमोन्नति का एरियर का सभी विभागों को भुगतान कर दिया गया है. लेकिन जिले के कर्मचारियों को विभाग द्वारा भुगतान नहीं कराया गया है. विभागीय अधिकारियों और बाबुओं की मनमानी से परेशान होकर तहसील शाखा बरेली और बाड़ी के सामूहिक कर्मचारियों ने एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. इस बीच कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.
जिला अध्यक्ष ने बताया कि सरकार द्वारा समय पर कर्मचारियों का भुगतान विभागों को कर दिया गया है. लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा अभी तक कर्मचारियों को भुगतान नहीं किया. जिसके कारण धरना प्रदर्शन किया गया है. पूरे जिले में तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया. अगर कर्मचारियों को समय पर भुगतान नहीं किया गया तो जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी.