रायसेन। अभिभाषक संघ के भवन का बिजली बिल जमा न किए जाने पर बिजली विभाग ने रायसेन के अभिभाषक संघ के भवन का बिजली कनेक्शन काट दिया है. बिजली विभाग के अनुसार अभिभाषक संघ का 5 लाख 29 हजार का बिल बाकी है. जिसे पिछले कई सालों से जमा नहीं किया गया है.
रायसेनः बिजली विभाग ने काटा अभिभाषक संघ के भवन का बिजली कनेक्शन, 5 लाख 29 हजार का बिल बकाया - विमल जैन
रायसेन में अभिभाषक संघ और पक्षकारों के लिए बनाये गए भवन की लाईट बिजली विभाग द्वारा काट दी गई, इस भवन का 5 लाख 29 हजार का बिल बाकी है जिसे जमा नहीं किया गया है. बिजली विभाग द्वारा लाइट काटे जाने से वकीलों में आक्रोश है जिस पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है.
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विमल जैन का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा बिना किसी सूचना व नोटिस के बिजली काटे जाने से संघ के कुल 267 वकीलों में आक्रोश है. दिनभर वकील व पक्षकार परेशान होते रहे क्योंकि लाइट कट जाने से टाइपिंग और कंप्यूटर संबंधी कोई काम नहीं हो पाया.
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष ने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ा गया तो जिले के वकील उग्र प्रदर्शन करेंगे. हालांकि अभिभाषक संघ के भवन का बिजली बिल क्यों नहीं जमा किया गया इस पर वे कोई जबाव नहीं दे पाए.