रायसेन। जिले में सोमवार को एक साथ 9 लोग कोरोना को हरकर स्वस्थ हो गए हैं. इसमें एक ही परिवार के सात लोग सहित दो अन्य लोग मौजूद हैं. जिनका इलाज कोविड केयर सेंटर में जारी था, जहां रिकरवरी और पूरी तरह से ठीक होने के बाद इन लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
इस दौरान सभी 9 लोगों के लिए स्वाथ्य्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम द्वारा ताली बजाकर उन्हें उत्साहित किया गया. जिले में अब तक कोरोना से जीतने वाले लोगों की संख्या 35 हो गई है. वहीं एक ही परिवार से डिस्चार्ज हुए सात लोगों के अलावा एक और सदस्य की दूसरी रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आयी है, जिसके चलते उसे सेंटर में ही रखा गया है.