मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दक्षिण कोरिया की संस्था से चलने वाली 'कक्षा साथी परियोजना' का शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ - पायलेट प्रोजेक्ट

दक्षिण कोरिया की संस्था के सहयोग से चलने वाली 'कक्षा साथी परियोजना' का स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने शुभारंभ किया.

'कक्षा साथी परियोजना' का शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

By

Published : Nov 15, 2019, 3:25 AM IST

Updated : Nov 15, 2019, 5:05 AM IST

रायसेन। जिले के 7 स्कूलों में दक्षिण कोरिया की संस्था के सहयोग से चलने वाली 'कक्षा साथी परियोजना' का स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने शुभारंभ किया. वहीं शासकीय मॉडल स्कूल रायसेन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ चौधरी ने बताया कि रायसेन और भोपाल जिले के 12 विद्यालयों में पायलेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत दक्षिण कोरिया की टेक हाईवे संस्था के सहयोग से 'कक्षा साथी परियोजना' प्रारंभ की जा रही है.

'कक्षा साथी परियोजना' का शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

इस परियोजना में रायसेन जिले के 7 और भोपाल जिले के 5 विद्यालयों को शामिल किया गया है. वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा कि कक्षा साथी परियोजना छात्रों के लिए उपयोगी और रुचिकार होगी. जिले में कलेक्टर के प्रयासों से ल्यूपिन हुमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन मंडीदीप द्वारा 6 विद्यालयों में क्लिकर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. कक्षा साथी परियोजना से बच्चों का रियल टाइम मूल्यांकन किया जा सकेगा. इसके लिए मोबाइल ऐप एवं क्लीकर का उपयोग कर शिक्षक पढ़ाने के बाद छात्रों का मूल्यांकन तुरंत कर सकेंगे.

आधुनिक तकनीकी युग में बच्चे टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर आनंदमई वातावरण में पढ़ाई कर सकेंगे और बच्चों में पढ़ने के प्रति रुचि जागृत होगी. इस प्रायोगिक परियोजना का संपूर्ण व्यय सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न कंपनियों द्वारा वहन किया जाएगा.

Last Updated : Nov 15, 2019, 5:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details