मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जज्बे को सलाम: लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने की विधवा की मदद, खाने का सामान खरीदकर दिया - कोरोना वायरस

रायसेन के बेगमगंज में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है, जिसमें थाना प्रभारी ने एक विधवा महिला की सहायता की है. लॉकडाउन के कारण परेशान उस महिला को उन्होंने बिस्कुट, ब्रेड, दूध अन्य जरूरी सामान लेकर महिला को दिया और कोरोना को लेकर सावधानी बरतने को कहा.

Police help widow during lockdown
लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने की विधवा की मदद

By

Published : Mar 31, 2020, 11:50 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 12:00 AM IST

रायसेन। जिले के बेगमगंज में पुलिस का एक अलग चेहरा देखने को मिला. लॉकडाउन के लिए जहां पुलिस की सख्ती लोगों को रास नहीं आ रही है, वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश पुलिस गरीब और असहाय लोगों की सहायता भी करती दिख रही है.

लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने की विधवा की मदद

जिले के बेगमगंज में एक विधवा महिला, जिसकी तीन बेटियां हैं, वो घर से बाहर नहीं निकल पा रही थी. लॉकडाउन के कारण वो काफी परेशान थी. उस महिला ने बेगमगंज थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा को फोन कर अपनी परेशानी बताई. थाना प्रभारी बेकरी पहुंचे, वहां से बिस्कुट, ब्रेड, दूध और अन्य जरूरी सामान लेकर महिला को दिया और आश्वस्त किया कि आपको जिस चीज की जरूरत हो, फोन करना. पुलिस आपकी मदद करेगी. इसके अलावा उन्होंने कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देकर महिला और उसके बच्चों से सावधानी बरतने को कहा.

Last Updated : Apr 1, 2020, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details