रायसेन। सिलवानी के चिंगवाड़ा गांव में सड़क निर्माण में लगा एक डंपर गिट्टी खाली करते समय 1100 केवी की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. हादसे में ट्रक में आग लग गई और ट्रक का ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया. घायल ट्रक चालक को गंभीर हालत में बम्होरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. यहां से युवक को जिला चिकित्सालय रेखर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
1100 केवी लाइन की चपेट में आया डंपर, चालक की मौत - 1100 केवी लाइन की चपेट में आया डंपर
रायसेन के चिंगवाड़ा गांव में सड़क निर्माण में लगा एक डंपर गिट्टी खाली करते समय 1100 केवी की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई .
1100 केवी लाइन की चपेट में आया डंपर
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया डंपर
घटना सिलवानी के चिंगवाड़ा की है. यहां सड़क निर्माण में लगा एक डंपर गिट्टी खाली करते समय ऊपर से गुजर रही 1100केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इस दौरान डंपर में भीषण आग लग गई. हादसे में डंपर का चालक सलमान बुरी तरह झुलस गया था. जिसे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. मामले की सूचना लगती ही बम्होरी थाना ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.