टल्ली हैं मास्साब कैसे पढ़ें हम, क्या इनके भरोसे स्कूल चलें हम..?
रायसेन जिले में एक सरकारी स्कूल में शिक्षक नशे में धुत होकर बच्चों को पढ़ाने आता है. मामला सामने आने के बाद शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है. रायसेन जिला शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का गृह जिला है.
रायसेन। बच्चों के मां बाप उन्हें शिक्षक के भरोसे स्कूल में छोड़कर जाते हैं ताकि उनका भविष्य बन सके लेकिन वो शिक्षक ही शराब पीकर स्कूल आये तो फिर परिजन किस पर भरोसा करें. मामला जिले के औबेदुल्लागंज विकासखंड के सौथर प्राथमिक शाला का है, जहां एक शिक्षक गोवर्धन शराब के नशे में धुत होकर बच्चों को पढ़ाने के लिये स्कूल पहुंचा.
जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के गृह जिले रायसेन में आने वाले सौथर प्राथमिक शाला का ये शिक्षक शराब पीकर स्कूल आता है. और फिर बच्चों को हिलते डुलते पढ़ाता है. नशे में धुत्त इस शिक्षक से न सिर्फ स्कूल के बच्चे बल्कि अभिभावक भी परेशान हैं. कई शिकायतों के बाद भी शिक्षा विभाग के आला अफसरों के कानों पर जूं भी नही रेंगती.