रायसेन। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने डॉ. नीरजा ए गुप्ता को सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है. प्रदेश राजभवन से जारी आदेश में उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से 4 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने की दिनांक तक की गई है. डॉ. नीरजा गुप्ता वर्तमान में गुजरात, अहमदाबाद के खानपुर स्थित भारतीय विद्या भवन के आरए पीजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में प्रोफेसर व प्राचार्य हैं.
डॉ. गुप्ता 2006 से 2012 तक अहमदाबाद के गुजरात विश्वविद्यालय के विदेश शिक्षा कार्यक्रम की सलाहकार भी रह चुकी हैं. उन्होंने 1992 में मेरठ विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की थी. वे हिंदी, संस्कृत, गुजराती, मराठी, असमिया के अतिरिक्त उर्दू में भी ज्ञान रखती हैं. साथ ही प्राकृत जैसी प्राचीन भारतीय भाषा में भी उन्हें महारथ हासिल है. अंग्रेज़ी के साथ-साथ डॉ गुप्ता रूसी भाषा पर भी विद्वता रखती हैं और वे अकादमिक कार्यक्रमों के लिए 42 देशों की यात्रा कर चुकी हैं. डॉ गुप्ता 16 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से भी जुड़ी हुई हैं.