मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन जिला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, हड़ताल पर डॉक्टर - डॉक्टर और स्टाफ हड़ताल

रायसेन जिला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजन ने स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया, तोड़फोड़ और हंगामे के खिलाफ डॉक्टर और स्टाफ हड़ताल पर चले गए.

डॉक्टरों की हड़ताल

By

Published : Sep 25, 2019, 6:57 PM IST

रायसेन। जिला अस्पताल के सभी डॉक्टर्स उस समय हड़ताल पर चले गए जब रात में एक मरीज के परिजन ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी. घटना के बाद अस्पताल स्टाफ मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा, जहां उनकी शिकायत दर्ज न करते हुए पुलिस ने उनके साथ ही अभद्रता कर दी. घटना से नाराज होकर जिला अस्पताल के स्टाफ ने जमकर नारेबाजी की और कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया.


मामला जिला अस्पताल है, जहां एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजन ने अस्पताल में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की, मृतक के परिजन का आरोप है कि मरीज प्रताप सिंह को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया था, करीब आधे घंटे तक प्रताप सिंह को कोई इलाज नहीं मिला, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. वहीं डॉक्टर्स ने घटना के विरोध में कोतवाली जाकर रिपोर्ट करानी चाही, लेकिन पुलिस ने मना कर दिया. इस दौरान डॉक्टर्स और पुलिस में विवाद हो गया, जिसके बाद डॉक्टर्स और समस्त स्टाफ हड़ताल पर चले गए.


डॉक्टर्स की हड़ताल को देखते हुए कलेक्टर और एसपी अस्पताल पहुंचे और घटना की जांच एडिशनल एसपी से कराने का आश्वासन दिया, उसके वाद डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details