रायसेन।बेगमगंज नगर पालिका निवासी समाजसेवी बाबू लाल पंथी ने लॉकडाउन का पालन करते हुए लोगों की मदद करना शुरू कर दिया है. वह अपने परिवार के साथ गरीब और बेसहारा लोगों के लिए खाना बनाकर नगर पालिका को सौंप देते हैं.
लॉकडाउन में गरीबों का सहारा बने समाजसेवी बाबू लाल पंथी, बांट रहे खाना - distribution of food to needy in raisen
भूखे-प्यासों की मदद के लिए रायसेन जिले के समाजसेवी बाबू लाल पंथी सामने आए हैं, जो लॉकडाउन का पालन करते हुए 100-125 लोगों का खाना बनाकर नगर पालिका को सौंप देते हैं.
गरीबों को बांटा गया खाना
समाजसेवी बाबू लाल पंथी रोजाना 100 से 125 लोगों के लिये खाने के पैकेट्स बनाते है. वहीं बाबूलाल पंथी का कहना है लॉ़कडाउन की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं. तभी से यह निश्चय किया कि लोगों को भोजन कराएंगे. नगर में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनके पास खाने-पीने की व्यवस्था नहीं थी. उन्होंने कहा कि यह सेवा तब तक चलेगी, जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा.
Last Updated : May 5, 2020, 4:09 PM IST