रायसेन। जिले के उदयपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्ली सिलारी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. मारपीट के दौरान चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद, चार लोग गंभीर रूप से घायल - police under investigation
रायसेन के उदयपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्ली सिलारी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. मारपीट के दौरान चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
![पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद, चार लोग गंभीर रूप से घायल Controversy between two parties due to old enmity in village Chilli Silari of Udaipura police station area](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7216687-991-7216687-1589595279434.jpg)
दरअसल, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी लक्ष्मी बाई पति अरविंद धाकड़ का गांव में ही रहने वाले रघुवीर जरारिया से बीते तीन-चार साल पहले घर के पास बने बाड़े को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद रघुवीर अपने पुत्र निलेश और नितेश छोटे भाई चैन सिंह जरारिया के साथ मिलकर अरविंद धाकड़ के घर पहुंचा. जहां अरविंद धाकड़ ने पुरानी विवाद को खत्म कर राजीनामा करने की बात कही. लेकिन फरियादी पक्ष ने मना करने पर रघुवीर अपने भाई और दोनों पुत्रों के साथ मिलकर अरविंद पर टूट पड़ और लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
हमले में अरविंद को सर पर गंभीर चोटें आई. आनन-फानन में अरविंद की पत्नी मोटर साइकिल से अरविंद को उदयपुर अस्पताल लेकर गई. आरोपियों ने अरविंद धाकड़ के माता-पिता फूलवती बाई और रूप सिंह धाकड़ और छोटे भाई धर्मेंद्र पर भी हमला कर दिया. जिससे यह लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से उदयपुरा अस्पताल लाया गया. अरविंद धाकड़ और रूप सिंह धाकड़ गंभीर रूप से घायल थे. इस वजह से उन्हें दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. हालांकि फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.