मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Raisen Viral video: दशहरा पर करतब दिखाने के दौरान डीजल केन में ब्लास्ट, आग में झुलसा युवक, घटना का वीडियो हुआ वायरल - Youth burnt while stunts in raisen

रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील में दशहरे के कार्यक्रम के दौरान डीजल केन में ब्लास्ट हो गया. जिसमें करबत दिखा रहे एक युवक आगस की चपेट में आ गया. गंभीर रूप से घायल युवक को भोपाल स्थित एम्स रेफर कर दिया गया है. इस दौरान दशहरे के लिए आयुर्वेद किए जाने वाले अन्य कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया.

youth burnt in fire in raisen
करतब दिखाने के दौरान युवक झुलसा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 1:08 PM IST

करतब दिखाने के दौरान युवक झुलसा

रायसेन।जिले के उदयपुरा तहसील में विजयदशमी के पर्व पर निकलने वाले अखाड़ों द्वारा करतब दिखाया जा रहा था. इस दौरान अखाड़े में करतब दिखा रहे एक युवक डीजल केन में हुए ब्लास्ट की चपेट में आ गया, जिस कारण वह गंभीर रूप से आग में झुलस गया. गंभीर रूप से घायल युवक को पहले तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर ले जाया गया. जहां से उसे भोपाल स्थित एम्स रेफर कर दिया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है.

यह पूरा मामला:मंगलवार को विजयदशमी के पावन पर्व पर रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील में दशहरे का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां पर बड़ी संख्या में लोग दशहरे में रावण दहन को देखने के लिए पहुंचे थे. दशहरे के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अखाड़े भी पहुंचे थे. अखाड़े में कई लोग आज से करतब दिखा रहे थे. आग से करतब दिखाने के दौरान पास ही में रखी एक डीजल केन में अचानक आग लग गई. जिसके चलते करतब दिख रहा एक युवक जिसका नाम कुशाग्र पवैया है वह आग की चपेट में आ गया.

हादसे के बाद मची भगदड़: चपेट में आने के बाद व डीजल केन में हुए ब्लास्ट के कारण आसपास भगदड़ मच गई. युवक आग में झुलसा हुआ था जिसे तुरंत ही आसपास के लोगों ने आग से बचाते हुए नजदीक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर पहुंचाया गया. युवक की हालत गंभीर होते देख युवक को भोपाल स्थित एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है. यहां पर युवक का इलाज किया जा रहा है.

Also Read:

कार्यक्रमों को किया स्थगित: पूरे मामले के दौरान दशहरे के लिए आयोजित किया जा रहे सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया था. बस कुछ देर बाद सांकेतिक रूप से रावण का दहन करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया. दशहरे के मौके पर हुई इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में मायूसी का माहौल है. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details