रायसेन।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को एक ज्ञापन सौपा है. जिसमें पुलिस कर्मियों का वेतन बढ़ाने की मांग की गई है.
कांग्रेस नेताओं ने सीएम शिवराज के नाम सौंपा ज्ञापन, पुलिस कर्मियों का वेतन बढ़ाने की मांग - Shivraj Singh
रायसेन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पुलिस कर्मियों की ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर सीएम शिवराज के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ाने के अलावा उन्हें चार छुट्टियां देने की मांग भी की गई है.
ज्ञापन मे लिखा गया है कि पुलिसकर्मी भी हमारे बीच सबसे ज्यादा काम करते हैं. जिनका वेतन ग्रेड पे 19 सौ से बढ़ाकर 24 सौ रुपए किया जाए. इसके साथ ही महीने में पुलिसकर्मियों को कम से कम चार छुट्टियां दी जाएं. वहीं पुलिसकर्मियों को उनके गृह जिले मे तैनात किया जाए, जिससे वे परिवार और अपनों के बीच रह सकें.
कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि पुलिसकर्मी ना तो संगठन बना सकते हैं और ना ही हड़ताल पर जा सकते हैं. इस लिए पुलिसकर्मियों की मांग विधानसभा पटल तक नहीं पहुंच पाती. पुलिसकर्मी हमारे अपने हैं, इस लिए हमने ज्ञापन के माध्यम से शासन से मांग की है, सरकार से निवेदन है कि इस ज्ञापन पर ध्यान देकर पुलिसकर्मियों की मांग पूरी की जाए.