मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन: कोरोना संक्रमित की मौत के बाद तीन मई तक टोटल लॉकडाउन - हमीदिया अस्पताल

रायसेन के एक कोरोना पॉजिटिव की भोपाल में मौत के बाद कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने 3 मई तक टोटल लॉकडाउन कर दिया है.

Another corona positive died in the city
शहर के एक और कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु

By

Published : Apr 26, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Apr 26, 2020, 7:59 PM IST

रायसेन। शहर के कोरोना पीड़ित एक युवक की भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मृत्यु के बाद आज सुबह फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आज सुबह आदेश जारी कर 3 मई तक टोटल लॉकडाउन कर दिया है.

शहर के एक और कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु

शहर के वार्ड नंबर 7 में एक कोरोना पीड़ित युवक की मौत के बाद फिर से टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है. पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि टिफिन संचालक की मौत के बाद 56 पुलिसकर्मियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. इसके अलावा मृतक के परिवार को भी क्वारेंटाइन कर दिया गया है. सिविल सर्जन बीबी गुप्ता ने बताया कि मृतक का इलाज करने वाली चार नर्सें, एक डॉक्टर, दो वार्ड बॉय और एक ड्रेसर को भी क्वारेंटाइन किया गया है.

24 अप्रैल को शहर निवासी व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और आज सुबह भोपाल के हमीदिया अस्पताल में उसकी मौत हो गई है. इस वजह से शहर की सीमा में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आज कर्फ्यू लगा दिया है. आगामी आदेश तक कर्फ्यू लगाया गया है, शहर में केवल दूध और दवा की दुकान छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी.

मृतक के परिवार के सभी सदस्यों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा गया है. मृतक की पत्नी जिस बैंक में काम करती है, वहां के छह कर्मचारियों को भी क्वारेंटाइन किया गया है.

Last Updated : Apr 26, 2020, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details