मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ काटने गए मजदूर की मौत, परिजनों ने लगाया नेता-ठेकेदार पर आरोप - दीवानगंज पुलिस रायसेन

रायसेन में एक गरीब मजदूर की पेड़ की कटाई करने के दौरान नीचे गिरने से मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने बीजेपी नेता, उसके भाई और ठेकेदार के खिलाफ आरोप लगाया है.

death-of-a-labor
पेड़ काटने गए मजदूर की मौत

By

Published : Aug 9, 2020, 1:40 PM IST

रायसेन। दीवानगंज में एक गरीब मजदूर की पेड़ की कटाई करते समय नीचे गिरने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मजदूर बरगद का पेड़ काट रहा था, इसी दौरान वो अचानक पेड़ से नीचे गिर गया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई.

पेड़ काटने गए मजदूर की मौत

मामला शुक्रवार का है, जब बीजेपी नेता का भाई मजदूर को उसके घर से बुलाकर पेड़ की डाल काटने के लिए बुलाकर ले गया था. लेकिन पेड़ कटाई की दौरान सुरक्षा उपाय नहीं होने के कारण वह पेड़ से करीब 30 फीट नीचे गिरकर घायल हो गया.

मजदूर के गिरने के बाद तुरंत उसे इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने बीजेपी नेता, उसके भाई और ठेकेदार पर आरोप लगाए हैं.

शनिवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद जब मजदूर का शव दीवानगंज पहुंचा तो परिजनों ने पेड़ कटवाने वाले ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाकर उचित मुआवजे की मांग की. इस मांग को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा भी किया, साथ ही बीजेपी नेता और उसके भाई पर मृतक की जान लेने का आरोप लगाया है. मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, और वो ही अपने परिवार में अकेला कमाने वाला था.

ये भी पढ़ें-ग्वालियर में CRPF के 60 जवान कोरोना संक्रमित

इसके अलावा परिजनों ने दीवानगंज पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है. बता दें, पेड़ कटवाने वाला ठेकेदार स्थानीय बीजेपी नेता का भाई हैं, जो स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के खास समर्थक माने जाते हैं, इसलिए परिजनों को शक है कि इस मामले में पुलिस पर राजनीतिक दबाव है. इस कारण परिजन कस्बे के लोगों से न्याय की गुहार लगाते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details