रायसेन। ट्रेक्टर-ट्रॉली की धुलाई को लेकर शुरु हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामला रायसेन के सिलवानी स्थित वार्ड15 का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मां शारदा कॉलेज रोड स्थित दो साहू परिवारों के बीच चल समारोह से पहले ट्राली धोने को लेकर दोनों परिवार के बच्चों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पहले तो ने एक दूसरे को जान से मारने की धमकी दी और बाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया.
रायसेनः ट्रॉली धोने पर हुआ विवाद, एक व्यक्ति की मौत - व्यक्ति को उतार मौत के घाट
रायसेन के मां शारदा कॉलेज रोड स्थित दो साहू परिवारों के बीच चल समारोह से पहले ट्राली धोने को लेकर शुरु हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
क्ति को उतार मौत के घाट
मृतक के पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पड़ोसी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उमेश की हत्या की है. घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. सिलवानी थाना टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु दी है. जबकि बारीकी से मामले की जांच की जा रही है.