रायसेन। प्रदेश में लगातार डकैतों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. रायसेन जिले के गौहरगंज तहसील के बिनेका में डकैतों ने घर के पांच सदस्यों के साथ मारपीट कर सोने-चांदी के जेवर, कैश सहित करीब 20 लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर डकैती की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.
ठेकेदार के घर डकैतों ने की 20 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस - 20 lakh rupees
रायसेन जिले के गौहरगंज तहसील के बिनेका में डकैतों ने एक ठेकेदार परिवार के घर से बंदूक की नोंक पर सोने-चांदी के जेवरात, कैश सहित करीब 20 लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गए. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार बीती रात भोपाल- जबलपुर रोड स्थित बिनेका में रहने वाले ठेकेदार हटे सिंह के घर डकैतों ने दरवाजा खुलवाया, फिर हथियार दिखाकर घटना को अंजाम दिया. घटना के दौरान पीड़ितों को बंदूक की नोंक पर घर में बंधक बनाकर रखा गया था, साथ ही उनके साथ मारपीट भी की गई.
जिसके बाद रायसेन से पुलिस के आला अधिकारी डॉग स्कॉड के साथ पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक घर से डेढ़ लाख नकदी, 15 तोला सोना और करीब आधा किलो चांदी के जेवर डकैत अपने साथ ले उड़े. हाइवे पर मकान होने के कारण पुलिस को आशंका है कि आरोपी जिले के बाहर के हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार की रिपोर्ट पर डकैती की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.