रायसेन।स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में सभी नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिले के समस्त नगरीय निकायों में 23 फरवरी को एक साथ साइकिल रैली आयोजित की जा रही है. कलेक्टर भार्गव ने इस संबंध में बैठक आयोजित कर अधिकारियों को साइकिल रैली आयोजन के संबंध में निर्देश दिए हैं.
- साइकिल रैली का आयोजन
इस दौरान उन्होंने बताया कि नगर में 23 फरवरी को सुबह 8 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय से स्वच्छता का संदेश देने के लिए साइकिल रैली आयोजित होगी, जो मुख्य मार्ग से होते हुए खेल स्टेडियम पर समाप्त की जाएगी. बता दें कि रैली में 15 से 30 वर्ष तक की आयु के प्रतिभागी शामिल होंगे. रैली के समापन अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
- स्वच्छता का दिया जाएगा संदेश