रायसेन।सोशल मीडिया की बढ़ती उपयोगिता के साथ ही साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले गिरोह सक्रिय होने लगे हैं. अभी तक आपने आम लोगों की फर्जी आईडी बनाकर पैसे मांगने के कई मामले पढ़े होंगे लेकिन रायसेन जिले के अतिरिक्त एसपी अमृत मीणा की साइबर ठगों ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है. इस तरह पैसे मांगने की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी अमृत मीणा के पास पहुंची वैसे ही उन्होंने साइबर पुलिस को पूरे मामले के जांच के निर्देश दिए हैं.
साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि उन्होंने आम आदमी तो ठीक अब पुलिस के आला अधिकारियों को भी अपनी भी नहीं छोड़ रहे हैं. आरोपियों ने गुरूवार शाम एडिशनल एसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और उसमें फ्रेंड रिकवेस्ट भेजी. जिसमें आधे घण्टे में 45 लोग जुड़ गये. आईडी बनाने के बाद अज्ञात साइबर आरोपियों ने 10-10 हजार रुपये की मांग की और बाकायदा एक एकाउंट नंबर भी जारी किया. उसके बाद एडिशनल एसपी अमृत मीणा के पास उनके परिचितों के फोन आये जिसके बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए अमृत मीणा ने साइबर पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं. तत्काल साइबर पुलिस ने फर्जी फेसबुक आईडी लॉक कर मामले की जांच में जुट गई है.