मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साइबर आरोपियों के हौसले बुलंद, एडिशनल एसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे पैसे - सोशल मीडिया

अतिरिक्त एसपी अमृत मीणा की साइबर ठगों ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे की मांग की है. एडिशनल एसपी अमृत मीणा को जैसे ही इस मामले की जानकारी लगी उन्होंने साइबर पुलिस को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Aug 28, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 8:02 PM IST

रायसेन।सोशल मीडिया की बढ़ती उपयोगिता के साथ ही साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले गिरोह सक्रिय होने लगे हैं. अभी तक आपने आम लोगों की फर्जी आईडी बनाकर पैसे मांगने के कई मामले पढ़े होंगे लेकिन रायसेन जिले के अतिरिक्त एसपी अमृत मीणा की साइबर ठगों ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे की मांग की जा रही है. इस तरह पैसे मांगने की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी अमृत मीणा के पास पहुंची वैसे ही उन्होंने साइबर पुलिस को पूरे मामले के जांच के निर्देश दिए हैं.

एडिशनल एसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे पैसे
ASP बने शिकार

साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि उन्होंने आम आदमी तो ठीक अब पुलिस के आला अधिकारियों को भी अपनी भी नहीं छोड़ रहे हैं. आरोपियों ने गुरूवार शाम एडिशनल एसपी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और उसमें फ्रेंड रिकवेस्ट भेजी. जिसमें आधे घण्टे में 45 लोग जुड़ गये. आईडी बनाने के बाद अज्ञात साइबर आरोपियों ने 10-10 हजार रुपये की मांग की और बाकायदा एक एकाउंट नंबर भी जारी किया. उसके बाद एडिशनल एसपी अमृत मीणा के पास उनके परिचितों के फोन आये जिसके बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए अमृत मीणा ने साइबर पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं. तत्काल साइबर पुलिस ने फर्जी फेसबुक आईडी लॉक कर मामले की जांच में जुट गई है.

राजधानी में बढ़ा साइबर क्राइम

साइबर क्राइम का भी ग्राफ भोपाल में बढ़ा है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कोरोना काल के दौरान साइबर क्राइम से जुड़े करीब 200 से 250 मामले सामने आए हैं.

Last Updated : Aug 28, 2020, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details