रायसेन। जिले में 31 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है, क्योंकि विगत माह से कोरोना की इस महामारी ने अपनी चपेट में अनेक लोगों को शिकार बना लिया. शासन और प्रशासन की गतिविधियां अनुसार लोगों को कुछ सुख सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. जिससे लोगों को आजीविका के लिए परेशान ना होना पड़े. इसी बीच किसानों की फसल विक्रय के बाद बैंक खातों में फसल का भुगतान किया जा रहा है. इस फसल के पैसे लेने के लिए किसानों को धूप में लाइन लगा कर इंतजार करना पड़ रहा है.
- धूप में खड़े रहकर कर रहे बारी का इंतजार
राज्य सरकार द्वारा गरीब असहाय मजदूरों को भी पेंशन सहित अन्य भुगतान भी बैंकों के माध्यम से ही किया जाता है, जिसके चलते बैंकों में भीड़ भी देखने को मिल रही है. जिलेभर की बैंकों के सामने चिलचिलाती धूप में किसान और कई हितग्राही भीड़ लगाएं बैंक के गेट के सामने घंटों अपनी बारी का इंतजार करते हैं. ना ही उन्हें बैठने के लिए कोई व्यवस्था की गई है और ना ही भीषण गर्मी में जल की व्यवस्था बैंक प्रबंधन द्वारा की जा रही है. और तो और किसानों को अपनी जान हथेली पर लेकर एक दूसरे से धक्का-मुक्की कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा हैं.
- कोई नियम बताने वाला नहीं
जिला मुख्यालय की बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, जिला सहकारी बैंक सहित कई शाखा के सामने लगभग 25 से 30 ग्राहक एक दूसरे से मिलते हुए धक्का-मुक्की खाते हुए खड़े होने पर मजबूर हो रहे है. ना तो गार्ड इनको लाइन में लगा रहे है और ना ही इन्हें एक तरफ दूर-दूर बैठने को कहा जा रहा है. साफ जाहिर होता है कि बैंक सिर्फ अपनी ही जान को सुरक्षित रखने में मगन मस्त है.