मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाढ़ से बर्बाद हुई किसानों की फसलें, प्रशासन ने ड्रोन से करवाया सर्वे - etv bharat news

बेतवा नदी में आई बाढ़ से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों में फसल के नुकसान का ड्रोन से सर्वे का काम शुरू कराया है. जिससे प्रशासन नुकसान का आंकलन कर लोगों को बीमा मुआवजा और राहत राशि प्रदान करेगी.

बाढ़ से बर्बाद हुई किसानों की फसलें

By

Published : Sep 15, 2019, 1:02 PM IST

रायसेन। प्रदेश में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. वहीं लगातार बारिश के कारण जिले में बेतवा नदी उफान पर हैं. नदी में आई बाढ़ से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. खेतों में सोयाबीन और धान की फसल पूरी तरह डूब गई, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन ने ड्रोन से सर्वे का काम शुरू कराया हैं. जिससे सर्वे के बाद नुकसान का आंकलन कर लोगों तक फसल बीमा मुआवजा और राहत राशि पहुंचायी जाएगी.

बाढ़ से बर्बाद हुई किसानों की फसलें

बेतवा के जाखा पुल से ड्रोन कैमरे के माध्यम से नदी की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के लिये एसडीएम एलके खरे और तहसीलदार सुशील कुमार टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में गए हैं. वहां जाकर डूब प्रभावित इलाकों का दौरा कर सर्वे कर रहे हैं, जिन इलाकों में प्रशासन सड़क मार्ग से नहीं पहुंच पा रहा है, वहां ड्रोन कैमरे की मदद से पानी में डूबी फसलों का सर्वे का कार्य किया जा रहा है.

एसडीएम ने बताया कि रायसेन क्षेत्र में अभी तक 65 इंच के करीब बारिश हो चुकी है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अभी तीन-चार दिन और लोगों को इस प्रकार की बारिश का सामना करना पड़ सकता है. इस लिए लोगों से अपील भी की जा रही है कि वह पानी वाले इलाकों में जाने से पहले सावधानी बरतें. किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन या बाढ़ नियंत्रण टीम से संपर्क करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details