मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रायसेन में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत, प्रशासनिक अधिकारियों को लगाया गया टीका - मध्य प्रदेश न्यूज

देश भर कोरोना टीकाकरण अभियान 8 जनवरी से चलाया जा रहा है, इसी के तहत अब छोटे जिलों में भी फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है.

Covid vaccination started in the district
जिले में कोविड वैक्सिनेशन की शुरूआत

By

Published : Feb 9, 2021, 1:09 PM IST

रायसेन। प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाने की शुरूआत की जा चुकी है. इसी के तहत जिले में पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला को कोरोना वायरस का टीका लगाकर शुभारंभ किया गया.

जिसके बाद अपर कलेक्टर अनिल डामोर, सिलवानी एसडीएम संघमित्रा बौद्ध सहित अन्य राजस्व अधिकारियों को भी कोविड वैक्सीन लगाई गई. बता दें कि जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल बेगमगंज, सिविल अस्पताल बरेली, स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र गैरतगंज, स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र बाड़ी, स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र गौहरगंज को चुना गया है.

स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र मण्डीदीप, स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र सिलवानी, स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र उदयपुरा तथा स्वास्थ्य सामुदायिक केन्द्र सलामतपुर को भी चिन्हित किया गया है. वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खत्री ने एसपी मोनिका शुक्ला और एडीएम को टीकाकरण से संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details