मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की सफल डिलीवरी, जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ - कोरोना अपडेट रायसेन

रायसेन में कोरोना पॉजिटिव एक गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. आज सुबह गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा शुरू होते ही उन्हें तत्काल विशेष एंबुलेंस से सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया गया. जहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया है. वहीं दोनों स्वस्थ हैं.

health team
हेल्थ टीम

By

Published : Sep 12, 2020, 3:27 PM IST

रायसेन। जिले की औद्योगिक नगरी मंडीदीप के सिविल अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव एक गर्भवती महिला की सफल डिलीवरी कराई गई है. पॉजिटिव मरीज को देखते हुए शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए विशेष व्यवस्था की गई. महिला ने एक बेटे को जन्म दिया है.

महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट 7 सितंबर को आई थी. महिला का गर्भ का नवा महीना चल रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने ही घर में अलग कमरे में होम क्वारंटाइन कर दिया गया था. जिसकी मॉनिटरिंग स्वास्थ्य कर्मी द्वारा प्रतिदिन की जा रही थी. आज सुबह गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा शुरू होते ही उन्हें तत्काल विशेष एंबुलेंस है सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

मरीज कोरोना पॉजिटिव था जिसे देखते हुए शासन की गाइडलाइन का पालन किया गया और विशेष रूप से अलग रूम में लेबर रूम की व्यवस्था की गई. जिसके बाद महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया गया है. वर्तमान में जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं. इस डिलीवरी के लिए विशेष टीम बनाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details