रायसेन।जिले केसिलवानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरें को देखते हुए सेनेटाजर का छिड़काव किया जा रहा है. नगर पंचायत यह छिड़काव करा रहा है. इससे पहले यहां शिवाजी नगर और सोनी मोहल्ले में 12 कोरोना संक्रमित मिले थे.
नगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती चली जा रही है. वहीं नगर में 15 तारीख से लगे कोरोना कर्फ्यू के चलते पूरे नगर की सभी दुकान बंद होने की वजह से भी आवागमन पूरी तरीके से बंद हैं. जिन जगहों पर कोरोना वायरस के मरीज निकले थे. उन जगहों पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है. जिससे कुछ हद तक कोरोना संक्रमण को रोक लगाई जा सके.