रायसेन। जिले के सिलवानी में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लगे स्वास्थ्य, पुलिस और राजस्व विभाग के शासकीय सेवक जो अपने परिवार को छोड़कर दिन-रात देश की जनता की सेवा में लगे हैं. ऐसे ही कोराना फाइटर्स को विद्याभारती जनजाति क्षेत्र के शिक्षा के कार्यकर्ताओं जिला प्रमुख श्री राम कुशवाहा एवं बिरसा मुंडा जनजाति छात्रावास सियरमऊ के कार्यकर्ता विजय जैन, विजय श्रीवास्तव और अरविंद शुक्ला सहित समिती के कार्यकर्ताओ ने स्वास्थ्यवर्धक तुलसी, काली मिर्च, अदरक, लौंग एवं अदरक स्वदेशी काढ़ा पिलाया.
रायसेन : कोरोना फाइटर को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा - सिलवानी
रायसेन के सिलवानी में विद्याभारती के कार्यकर्ताओं ने कोरोना फाइटर्स को आयुर्वेदिक यानी स्वदेशी काढ़ा पिलाया ताकि उनका प्रतिरोधमक क्षमता बढ़ सके.
कोरोना फाइटर को पिलाया आयुर्वेदिक काढा
विद्याभारती के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस काढ़े की वजह से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगा और इस महामारी से वह लड़ सकेंगे. विद्याभारती के कार्यकर्ता जिस गांव में निवास करते हैं, वहां के लोगों को भी यह काढ़ा पीने के लिए जागरुक कर रहे हैं.