रायसेन। जिले में कोरोना के संक्रमित 16 नए मरीज मिलने से बाद अब संख्या 24 तक पहुंच गयी है. वही सभी 16 संक्रमित मरीजों को कोविड केअर सेंटर इंडियन चौराहे पर भेजा गया है. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने 23 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाए जाने का आदेश दिया है. जिन 16 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वे सभी जमाती बताए जा रहे हैं.
रायसेन में 16 जमाती पाए गए कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया क्वॉरेंटाइन
रायसेन में 16 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, सभी को कोरोना केयर सेंटर भेज दिया गया है. हालांकि इस दौरान कलेक्टर और सीएमएचओ के बीच समन्वय की कमी नजर आई, दोनों ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अलग- अलग बताई.
वही कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा की. पहले स्वास्थ विभाग ने 16 मरीजों के पॉजिटिव पाए जाने की रिपोर्ट जारी की, वही कलेक्टर ने बताया की 19 रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के बाद सीएमएचओ अरुण शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए 16 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आना बताया. जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, हालांकि कुछ देर बाद जनसंपर्क अधिकारी ने सुधार करते हुए 16 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आना बताया.
सभी 16 लोग जमाती है और सभी दरगाह पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहले से थे. वहीं इस मामले में जब मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ ऐके शर्मा से बात की, तो उनका कहना था कि, रायसेन में दरगाह स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर से 57 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिनमें 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को कोरोना केयर सेंटर में भेजा गया है. उनकी देखरेख करने वाले 11 लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं. जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है.