भोपाल/रायसेन।उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दिखाए रास्ते पर क्या मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चलेंगे? इन दिनों ये राजीनितक गलियारे में सवाल उछल रहा है. इसको हवा दे रहें हैं मंत्रियों और नेताओं के वो बयान जो इस ओर इशारा कर रहें हैं कि अगला नंबर मध्य प्रदेश का हो सकता है.
कैमरे से मुखातिब हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने बड़े ही अटपटे अंदाज में जनसंख्या नीति को लेकर अपनी राय जाहिर की. उन्होंने इसे प्रदेश और देश की समृद्धि से ही नहीं जोड़ा बल्कि भावनाओं में बहकर बेहद आपत्तिजनक बयान दे बैठे. बोले- बढ़ी हुई जनसंख्या सिरदर्द बन गई है, ये जो ढर्रा बना रखा है 5 बीवी, 25 बच्चे पैदा करो और छोड़ दो आखिर उनकी जिम्मेदारी कौन उठाएगा?...
मध्य प्रदेश में पिछले 10 सालों में डेढ़ करोड़ जनसंख्या बढ़ी है
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में मध्य प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की है.विधायक ने अपने पत्र में लिखा है-
जनसंख्या नियंत्रण कानून देश की आवश्यकता है.मध्यप्रदेश की सुरक्षा के लिए यहां भी आवश्यक है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो . 10 सालों में मप्र की आबादी 1.5 करोड़ बढ़ी है. प्रदेश की विकास सुरक्षा सुशासन के लिए बहुत जरूरी है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाए. कई पश्चिमी देश जो संसाधन में हम से कहीं आगे हैं उन देशों की अपेक्षा मध्य प्रदेश की जनसंख्या काफी अधिक है.
सहकारिता मंत्री ने भी कही बड़ी बात
सूबे के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बड़ी बात बोली है. जिला प्रभारी बनने के बाद पहली बार रायसेन आगमन पर उन्होंने देश प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय जाहिर की.
सरकार के नए आदेश, अब डॉक्टर को अस्पताल में लगानी होगी डिग्री और फोटो
जनसंख्या नियंत्रण देश के लिए आवश्यक
मंत्री अरविंद भदौरिया से जब जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ''जनसंख्या नियंत्रण होना चाहिए, 140 करोड़ के देश में चाहे वो किसी भी धर्म सम्प्रदाय का व्यक्ति हो जनसंख्या नियंत्रण के लिए आगे आना होगा तभी देश आगे बढ़ेगा. इसलिए जनसंख्या नियंत्रण होना चाहिए''
पारदर्शिता होगी प्राथमिकता ताकि भ्रष्टाचार मुक्त हो मंत्रालय